आज यहां पर आप एक बहुत बरकत व रहमत भरी दुआ यानी कि Khana Khane Ke Baad Ki Dua In Hindi में जानेंगे हमने यहां पर खाना खाने के बाद की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी बताया है।
जिसे आप बहुत ही आसानी से पढ़ और समझ कर अपने जेहन में भी बसा लेंगे और खाने के बाद इस दुआ को पढ़ेंगे यकीनन इसके बाद फिर कहीं भी खाना खाने के बाद की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी तो आप यहां ध्यान से पढ़ें।
Khana Khane Ke Baad Ki Dua In Hindi
अल्हम्दु लिल्लाहिल्लजी अत अमना व सकाना व हदाना व जअल्ना मिनल मुस्लिमीन
Khana Khane Ke Baad Ki Dua In Arabic
الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي أَطْعَمَنَا وَسَكَنَا وَهَدَانَا وَجَعَلَنَا مِنَ الْمُسْلِمِينَ
Khana Khane Ke Baad Ki Dua In English
Alhamdu Lillahillazi Ata Amnaa Wa Sakanaa Wa Hadanaa Wa Ja’alnaa Minal Muslimeen
Khana Khane Ke Baad Ki Dua Ka Tarjuma
तमाम खुबियां उस अल्लाह के लिए है जिसने हमें खिलाया और पिलाया और हिदायत दी और मुसलमान बनाया
खाना खाने के बाद इन दुआओं को भी पढ़ें
अलहम्दु लिल्लाहिल्लजी कफाना व अरवाना गै र मकफिय्यिंव वला मकफुर
अलहम्दु लिल्लाहिल्लजी अत अम व सका व सव्वगहु व ज अल लहू मखरजा
अलहम्दु लिल्लाहिल्लजी अत अमनी हाजत्तआ म वर ज कनीहि मिन गैरि हौलिम मिन्नी वला कुव्वतिन
यहां पर लिखी तमाम दुआओं को हमारे नबी ए करीम हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम खाना खाने के बाद पढ़ा करते थे।
खाना खाने के बाद इन बातों पर ध्यान दें
- जब आप खाने से फारिग हो जाएं तो सबसे पहले अपने दोनों हाथों को धो लें।
- इसके बाद सही से दोनों हाथों को धोने के बाद हांथ को तौलिया वगैरा से खुश्क कर लें।
- अगर आपके दांतों में खाने का टुकड़ा गिजा वगैरा लगी हो तो उससे हांथ धोते वक्त ही निकाल लें।
- इससे आप में किसी तरह के मूंह में होने वाली मर्ज और सभी बीमारियों से आपको निजात मिलेगी।
- अगर कोई रेजा या गिजा जबान से लगी हो तो उसे निगलने में कोई हर्ज नहीं
- और हाथों को धोते वक्त साबुन वगैरा लगाएं ताकि चिकनाई अच्छे से उतर जाए।
- एक हदीस शरीफ में है कि जो रात गुजारे और उसके हांथ में चिकनाई लगी हुई हो।
- जिसे धोया न हो उसे कोई तकलीफ पहुंचे तो अपने आप ही को मलामत करे।
- जब आप ये सब कर लें तो जहां आप खाने में बैठे थे उसी जगह बैठे बैठे खाने के बाद की दुआ पढें।
- फिर आसमान की जानिब हांथ उठा कर दुआ करें अगर खुद का यानी अपने घर में खा रहे हैं।
- तो खुदा का शुक्र और अपनी रहमत की दुआ करें अगर किसी दुसरे के यहां खा रहे हैं।
- तो खुदा का शुक्र और उसके हक में दुआ करें ऐ अल्लाह जिसने मुझे खिलाया तू भी उसे खिला पिला आमीन।
अंतिम लफ्ज़
मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी आसानी से खाना खाने के बाद दुआ पढ़ कर ख़ूब रहमत व बरकत हासिल करेंगे यहां पर हमने तीनों मशहूर भाषाओं में इस दुआ को लिखा जिसे आप अपने पसंदीदा भाषा में सही से पढ़ कर अपने जेहन में भी आसानी से बसा लें और अमल में लाएं।
अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें हम आपके सभी सवालों का जवाब लिए बैठे हैं साथ ही इस बरकत भरी दुआ को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर करें जिसे सब खाना खाने के बाद दुआ पढ़ सकें।
Comments are closed.