हम सब इंसानों से लेकर चरिंदे परिंदे और इस कायनात की हर चीज़ एक दिन फना हो जाएगी क्योंकि कयामत एक दिन ज़रूर आएगी इस बात को कभी न भूलें।
यहां पर हमने Qayamat Ki Nishaniyan के साथ साथ कयामत कब आएगी इसकी भी मुकम्मल जानकारी दी है इसीलिए आप ध्यान से पढ़ें और समझें।
Qayamat Ki Nishaniyan
- पहाड़ों का टल जाना
- सोने का पहाड़
- मस्जिदों में दुनिया की बातें
- एक बरस एक महीना के बराबर
- कमीनों की खुशहाली
- बेहयायी की इन्तिहा
- तलवारे जिहाद से मुअतल
- लठबाज बादशाह
- पत्थरों की बारिश
- यहूदियों का कत्लेआम
#1. पहाड़ों का टल जाना
हजरते समोरह रजि अल्लाहु तआला अनहु से मरवी है कि कयामत कायम नहीं होगी यहां तक कि पहाड़ अपनी जड़ों से टल जाएंगे।
यह निशानी जाहिर भी हो चुकी है क्योंकि जलजलों में पहाड़ का अपनी जगह से टल जाना बारहा वाकिअ हो चुका है।
#2. सोने का पहाड़
हजरते अबू हुरैरा रजीयल्लाहू अन्हू से मनकुल है उन्होंने फरमाया की रसूलअल्लाह सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने फरमाया कि कयामत नहीं कायम होगी।
यहां तक की नहरे फोरात सोने के पहाड़ जाहिर कर देगी और लोग उसको लेने के लिए एक दूसरे से यहां तक जंग करेंगे।
हर एक सौ में से 99 कत्ल हो जाएंगे और उनमें हर शख्स यह कहता होगा कि शायद में कत्ल से बच जाउंगा।
#3. मस्जिदों में दुनिया की बातें
हजरत हसन रजि अल्लाहु अनहु से मरवी है कि लोगों के बीच एक ऐसा जमाना आएगा कि उनकी मस्जिदों में दुनियावी बातें होंगी।
लिहाजा तुम लोग ऐसे लोगों की सोहबत में ना बैठना क्योंकि अल्लाह तआला को ऐसे लोगों की कोई परवाह नहीं है।
#4. एक बरस एक महीना के बराबर
जब कयामत करीब आ जाएगी तो साल महीना और दिन जल्दी-जल्दी गुजरने लगेगा इसकी या तो यह सूरत होगी कि जमाना में इस कदर बे बरकती हो जाएगी।
कि जल्दी-जल्दी जमाना गुजर जाएगा और लोगों को खबर भी ना होगी कि कितने दिन गुजर गए।
या फिर यह सूरत होगी कि उस जमाने में लोग इस कदर किस्म के मुसीबतों और कितनों के हंगामे में मशगूल और परेशान से बदहवास हो जाएंगे।
#5. कमीनों की खुशहाली
हुजूर अकदस सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फ़रमाया कि बाप दादा तथा पुराने पुश्तों के जमाने से ही नसलन बाद नस्लीन कमिने अहमक और लुच्चे लफंगे होंगे।
वह दुनिया में माल व दौलत और असर व रूसुख नीज दुनियावी सजाव सामान के लिहाज से बहुत ही खुशहाल होंगे।
और जो जितना बड़ा कमीना और लुच्चा होगा उसी कदर ज्यादा वह खुशहाल होगा।
#6. बेहयायी की इन्तिहा
हजरते अब्दुल्लाह बिन उमर रजियल्लाहू अन्हुमा ने फरमाया की लोग जानवर की तरह रास्तों में जुफ्ती करेंगे आज यह हमें देखने को काफी मात्रा में मिल रहा है।
हर रोज शर्म और हया का जनाजा निकलता जा रहा है एक दिन इंसान इस कदर बेहया और बेशर्म हो जाएगा।
कि वह घोड़ों गधों कुत्तों की तरह आम रास्तों में अपनी सहवत पूरी करने लगेगा।
#7. तलवारे जिहाद से मुअतल
हजरत अबू हुरैरा रजि अल्लाहु तआला अन्हु से मरवी है कि लोग अपने पड़ोसियों के साथ बुरा सुलूक करने लगेंगे।
रिश्तेदारों को काटने में लगे रहेंगे तथा गिन के जरिया से दुनिया कमाने लगेंगे ऐसी निशानियां की कुछ असर हमें दुनिया में भी देखने को मिल रही है।
#8. लठबाज बादशाह
इस पर रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु सल अल्लाहु तआला फरमाते हैं कि एक आदमी ऐसा निकलेगा जो तमाम इंसानों को अपनी लाठी से हांकेगा।
आज के दौर में थोड़ा बहुत इसका भी असर देखने को मिल रहा है एक जालिम बादशाह अमीर और गरीब तथा शरीफ व रजिल सबको अपनी हुकूमत से जूझा रहा है।
#9. पत्थरों की बारिश
रसूल सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम फरमाते हैं कि जब खुलेआम बदकारी होने लगेगी तो इस उम्मत के पिछले लोगों में जमीन का धंस जाना और मस्क हो जाना और पथराव होगा।
इस पर हजरत आईशा रजियल्लाहू अन्हा कहती है कि या रसूल अल्लाह क्या हम लोग हिलाक कर दिए जाएंगे हालांकि हम लोग में बहुत से सलिहीन नेक लोग भी शामिल होगे।
इस पर रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते हैं कि जी हां खुलेआम बदकारी होने लगेगी तो सभी लोग पर ऐसा होगा।
#10. यहूदियों का कत्लेआम
हजरते अबू हुरैरह रजि अल्लाहु ता आला अनहु कहते हैं की रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने फरमाया उस वक़्त क़यामत कायम नहीं होगी।
यहां तक कि मुसलमान यहूदियों से जंग करेंगे और यहूदियों को कत्ल करेंगे।
सभी दरख़्त भी यहूदियों के खिलाफ रहेंगे एक गरकद के दरख़्त के आलावा क्योंकि यह यहूदियों का दरख़्त है।
कयामत कब आएगी?
अल्लाह तआला ने अपने हबीब नबी ए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम के अलावा इसका इल्म यानी कयामत कब आएगी अपने आप बंदों से छुपा लिया है।
क्योंकि कुरान मजीद में इसके बारे में यह फरमान है कि कयामत बिल्कुल ही अचानक आएगी।
अगर यह बात निर्धारित समय यदि बता दिए होते तो कयामत का आना अचानक नहीं होता।
क्योंकि लोग हमेशा गिनते और हिसाब करते रहते कि अब कयामत के आने में इतने वर्ष इतने महीने इतने दिन बाकी है।
लेकिन हां कयामत के सन के सिवा कयामत की तारीख कयामत का महीना, कयामत का दिन यह सब कुछ हुजूर अकरम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने अपनी उम्म्त को बता दिया है।
आज इस्लाम का हर बच्चा बच्चा जानता है कि कयामत मोहर्रम के महीने में दसवीं तारीख को जुम्मा के दिन आएगी।
अंतिम लफ्ज़
मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप कयामत की निशानियां जान कर यह समझ गए होंगे कि कयामत कब आएगी और अब से यकीनन हमेशा याद भी रहेगा।
हमने यहां पर तमाम बातें बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया था जिसे आप आसानी से समझ जाएं अभी भी आपके मन में डाउट हो तो कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो यानी इसे लेख से कुछ सीखने को मिली हो तो आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं और शेयर भी करें।
2 thoughts on “Qayamat Ki Nishaniyan । जानिए कयामत की 10 बड़ी निशानियां और कयामत कब आएगी?”
Comments are closed.