आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास ख़ैर व बरकत भरी दुआ यानी कि Shab E Qadr Ki Dua In Hindi में जानेंगे हमने यहां पर शब ए कद्र की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी बताया है।
जिसे आप आसानी से पढ़ कर अपने गुनाहों की मगफिरत व बख्शिश करा सकेंगे फिर इसके बाद आपको कहीं और शब ए कद्र की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी इसीलिए आप यहां पर ध्यान से पढ़ें और जेहन में बसा लें।
Shab E Qadr Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा इन्नका अफुव्वुन तुहिब्बुल अफ़वा फअफु अन्नी
Shab E Qadr Ki Dua In Arabic
اَللّٰهُمَّ اِنَّكَ عَفُوٌّ تُحِبُّ الْعَفْوَ فَاعْفُ عَنِّى
Shab E Qadr Ki Dua In English
Allahumma innaka Afuwwun Tuhibul Afwaa Fa’afu Anni
Shab E Qadr Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह बेशक तू माफ फरमाने वाला है और माफी देना पसन्द करता है लिहाज़ा मुझे माफ फरमा दे
शब ए कद्र की दुआ की फजीलत
- शब ए क़द्र की दुआ पढ़ने से पढ़ने वाले की मगफिरत होती है।
- शब ए क़द्र की रात में नेक व जायज दुआओं की कुबुलियत होती है।
- इस दुआ को पढ़ने से सगीरा व कबीरा गुनाहों की भी मुआफी होती हैं।
- शब ए क़द्र में इस दुआ को पढ़ने वाले पर हमारा रब खास तज्जली फरमाता है।
शब ए कद्र की दुआ की हदीस
उम्मुल मुमिनीन हज़रते आइशा सिद्दिका रजियल्लाहु अन्हुं रिवायत फ़रमाती है कि मैंने बारगाहे रिसालत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम में अर्ज कि:
या रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम अगर मुझे शब ए क़द्र का इल्म हो जाए तो क्या पढ़ू?
आपने फ़रमाया इस तरह दुआ मांगो अल्लाहुम्मा इन्नका अफुव्वुन तुहिब्बुल अफ़वा फअफु अन्नी।
यानी ऐ अल्लाह बेशक तू माफ फरमाने वाला है और माफी देना पसंद करता है लिहाजा मुझे माफ फरमा दे।
अंतिम लफ्ज़
मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी आसानी से शब ए कद्र की दुआ जान गए होंगे और अब सही से शब ए कद्र की नमाज़ के बाद इस दुआ को पढ़ सकेंगे।
हमने यहां पर शब ए कद्र की दुआ तीन मशहूर जबान यानी हिंदी अरबी और इंग्लिश में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर अमल में ला सकें।
अगर इसे पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का डाउट हो तो आप अपने सवालों को कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।
अगर यह लेख आपको फायदेमंद साबित हुई हो यानी इससे इल्म हासिल हुई हो तो आप इसे और लोगों तक शेयर करें जिसे सब सही से शब ए कद्र की दुआ जान जाएं।
1 thought on “Shab E Qadr Ki Dua In Hindi । शब ए कद्र की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में”
Comments are closed.