So Kar Uthne Ki Dua In Hindi । सो कर उठने की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में

आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास किस्म की रहमत और नेअमत भरी दुआ यानी कि So Kar Uthne Ki Dua In Hindi में जानेंगे यहां पर सो कर उठने की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी बताई गई है।

जिसे आप पढ़ और समझ कर बहुत ही आसानी से अपने जेहन में भी बसा लेंगे इसके बाद हमेशा बिस्तर से उठकर इस दुआ को पढ़ कर इसकी रहमत व बरकत से सुकून पाएंगे इसीलिए आप यहां ध्यान से पढ़ कर जेहन में बसा लें।

So Kar Uthne Ki Dua In Hindi

अल्हम्दु लिल्लाहिल लजी अह-यना बा’अदा मा अमातना व इलैहिन नुशूर

So Kar Uthne Ki Dua In Hindi

So Kar Uthne Ki Dua In Arabic

اَلْحَمْدُلِلّٰہِ الَّذِیْ اَحْیَانَا بَعْدَ مَااَمَاتَنَا وَاِلَیْہِ النُّشُوْرُ

So Kar Uthne Ki Dua In Arabic

So Kar Uthne Ki Dua In English

Alhamdulillahil Laji Ahyana Ba’adaa Maa Amaatna Wa Elaihin Nushur

So Kar Uthne Ki Dua Ka Tarjuma

अल्लाह के लिए तमाम तारीफें है जिसने हमें जिंदा किया इसके बाद इसी ने मौत तारी (दे दी) कर दी थी और उसी के तरफ़ लौटना है।

Also know
Sone Ki Dua In Hindi

सो कर उठने की दुआ की फजीलत

  • इस दुआ को पढ़ने के बाद मांगी हुई नेक व जायज़ दुआएं कुबूल होती है।
  • इसे पढ़ने के बाद वजू करके नमाज़ पढ़ ली जाए तो नमाज़ भी कुबूल होती है।
  • इस दुआ को सो कर उठने पर जिसने पढ़ी उसे हर उस गुनाह से बचा लिया जाएगा जिसका खौफ हो।
  • दिल में अच्छी नियत नियत करके इस दुआ को पढ़ें दिन भर की मुश्किलों से कोसो दूर रहेंगे इंशाल्लाह।
  • इस्लाम में किसी भी दुआ को नेक और अच्छी नियत से पढ़ कर रब से बेशुमार नेमतें पाई जा सकती है।

सो कर उठने पर इन दुआओं को भी पढ़ें।

एक हदीस ए पाक के मुताबिक हज़रते सय्यिदना उबादा बिन सामित रजियल्लाहु तआला अन्हुं से रिवायत है कि

हुज़ूरे पाक साहिबे लौलाक सय्याहे अफ़्लाक सलल्ललाहु तआला अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया कि जिस ने नींद से बेदार होकर कहा:

ला इल्लाहा इल्ल अल्लाहु वहदहु ला शरी क लहु लहुल मुल्कू व लहुल हम्दु व हुव अला कुल्ली शइन कदिर अल्हम्दु लिल्लाहि व सुब्हानल्लाही व ला इल्लाहा इल्ल अल्लाहु व अल्लाहु अकबर

फिर अल्लाहु मगफिरली कहा या कोई दुआ मांगी तो उसे कुबुल कर लिया जाएगा, फिर अगर वुजू किया और नमाज पढ़ी तो उस की नमाज कबूल कर ली जाएगी।

सुबह उठने पर इस दुआ को भी ज़रूर पढ़ें।

एक हदीस ए पाक के मुताबिक हज़रते सय्यिदना अब्दुल्लाह बिन अम्र रजियल्लाहु तआला अन्हुं से रिवायत है कि।

सरकारे वाला तबार हम बे कसों के मददगार शफिए रोजे शुमार दो आलम के मालिको मुख्तार हबिबे परवर्द गार सलल्ललाहु तआला अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया जिसने नींद से बेदार होते वक्त:

बिस्मिल्लाह सुब्हान अल्लाह आमनतूबिल्लाह व कफरतू बिल जिबती वत तागुति

जिस किसी ने भी इस दुआ को दस मरतबा पढ़ा तो हर उस गुनाह से बचा लिया जाएगा जिस का उसे खौफ हो और कोई गुनाह उस तक ना पहुंच सकेगा।

अंतिम लफ्ज़

मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी सो कर उठने की दुआ पढ़ना सीख गए होंगे हमने यहां पर सो कर उठने की दुआ को तीनों मशहूर भाषाओं में पेश किया था और भी अच्छी बातें साफ़ लफ्ज़ों में बताया जिसे आप आसानी से समझ जाएं और अमल में ला कर खुशनुदी हासिल करें।

अगर इसे पढ़ने के बाद भी इस दुआ से रिलेटेड कोई सवाल या डाउट रह गई हो तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही जिन्हें इसकी आवश्यकता हो उन तक शेयर करें जिसे सब मोमिन इस दुआ को पढ़ और समझ कर अमल में ला कर खुद को खुदा की रहमत से रूबरू करा सकें।

Comments are closed.