आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास और ज़रूरत की इल्म यानी Wazu Ka Tarika जानेंगे हम मोमिनों को किसी भी नेक काम या इबादत करने से पहले वजू करना चाहिए।
हम लोगों के लिए तो कुछ नेक इबादत करने से पहले वजू करना फर्ज़ बताया गया है इसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना महत्पूर्ण है।
ऐसे में हम सभी मोमिनों के लिए वजू का तरीका मालूम होना चाहिए अगर आपको नहीं मालूम है तो आप यहां ध्यान से पढ़ें आप आसानी से वजू करना सीख जाएंगे।
Wazu Ka Tarika
- बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़ना
- हाथों को गट्टों तक धोना
- मिस्वाक करना
- 3 बार कुल्ली करना
- नाक साफ करना
- 3 बार चेहरा धोना
- हाथों को बाजु तक 3 बार धोना
- सर का मसह करना
- 3 बार दोनों पावों को धोना
वजू शुरू करने से पहले आप इन बातों का ख्याल रखें कि वजू के लिए साफ जगह पर बैठें और अपने दिल में इरादा करें कि इसे हम इबादत और रब की रजा के लिए कर रहे हैं।
#1. बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़ना
सबसे पहले किसी भी पाक जगह पर किब्ला की रुख करके बैठ जाएं और दिल में वजू का पक्का इरादा करके बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम पढ़कर वजू शुरू करें।
#2. हाथों को गट्टों तक धोना
फिर गट्टों तक दोनों हाथों को पानी से मले और उंगलियों का खिलाल करें फिर बाएं हाथ में लोटा वगैरह लेकर दाहिने हाथ पर उंगलियों की तरफ से शुरू कर के तीन बार धोएं।
#3. मिस्वाक करना
इसके बाद आप मिस्वाक करें, अगर मिस्वाक न हो तो उंगली से अपने दांतों और मसूड़ों को मल कर साफ करें और अगर दांत या तालू में कोई चीज अटकी या चिपकी हो तो उसको मिस्वाक की मदद से निकाल लें।
#4. 3 बार कुल्ली करना
फिर 3 बार कुल्ली करें, हर बार इस तरह से कुल्ली करें कि मुंह के तमाम जड़ों और दांतो का सब जगह पानी पहुंच जाए अगर रोजे की हालत में है तो ऐसा करना जरूरी नहीं, क्योंकि हलक से नीचे पानी उतर जाने का खतरा रहता है।
#5. नाक साफ करना
अब आपको दाहिने हाथ की मदद से नाक में नरम हिस्सों तक सांस लेने की मदद से पानी तीन बार उपर तक चढ़ाना है, अगर रीठ वगैरा लगा हो तो बाए हाथ की मदद से निकाले, फिर नाक साफ करलें।
#6. 3 बार चेहरा धोना
यहां आप अच्छे तरीके से एक कान की लौ से लेकर दुसरे कान की लौ तक, माथे पर बाल जमने की जगह से लेकर ठोड़ी के नीचे तक पानी बहाएं।
कहीं पर भी पानी बहने से ना बचे अगर दाढ़ी हो तो गर्दन की ओर से उंगली लगा कर उपर की ओर निकाले अपने हाथों की उंगलियों की मदद से दाढ़ी में अच्छे से खिलाल करें।
#7. हाथों को बाजु तक 3 बार धोना
फिर 3 दफा पहले दाहिने हाथ के कोहनी समेत मतलब कोहनी से कुछ उपर तक ही धोएं, इसके बाद बाएं हाथ के भी कोहनी से उपर तक ही धोएं।
अगर उंगली में छल्ला या फिर अंगूठी हो तथा कलाइयों में चूड़ी जेवर वगैरा हो तो इन सभों को हिला हिला कर धोएं, इस तरह से सभी हिस्सों में पानी पहुंचाने की कोशिश करें।
#8. सर का मसह करना
आप मसह इस तरह से करें कि दोनों हथेलियों को पानी से भिगो कर दोनों हाथों की तीन तीन उंगलियां की नोक को एक दुसरे हाथ की उंगली की नोक से मिलाए।
इसमें अंगूठा और शहादत की उंगली छोड़ना है, फिर छेओ उंगलियों को अपने माथे पर रखकर पिछे की ओर सर के नीचे आखिरी हिस्से तक ले जाएं।
लेकीन यह जरुर ध्यान रखे कि हथेली, अंगूठा, शहादत की उंगली सर के किसी हिस्से को न छूने पाए, इसके बाद पिछले हिस्से से हाथ माथे पर इस तरह से लाए।
कि दोनों हथेलियां सर के दाएं बाएं हिस्से पर होती हुई माथे तक वापस आ जाए, फिर कलीमे की उंगली से कानों के अंदर के हिस्सा और अंगूठे से कान के उपर का हिस्सा मसह करें तथा उंगलियों की पिछले भाग से गर्दन का मसह करें।
#9. 3 बार दोनों पावों को धोना
सबसे पहले दाहिना पांव तीन बार टखने समेत यानि घुटने से नीचे धोएं, इसके बाद बायां पांव इसी तरह तीन बार धोएं, फिर बाएं हाथ से दोनो पैरों की उंगलियों का खिलाल करें।
इसके बाद वजू के बाद की दुआ यानि ‘अल्लाहुम्म मजअलनी मिनत्तौवाबीन वज्जअलनी मिनल मुततहहिरीन’ पढ़े, अगर आप लोटा वगैरह से वजू किए हैं तो बचा हुआ पानी खड़े हो कर पिलें, यह बिमारियों का शिफा है।
अंतिम लफ्ज़
मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप सही और आसानी से इसे मुकम्मल पढ़ने के बाद वजू कर सकेंगे हमें यकीन है कि अब आपको वजू करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें हम आपके हर तरह के कन्फ्यूजन दूर करने की कोशिश करेंगे।
अगर यह वजू का तरीका आपके लिए फायदेमंद साबित हुई हो तो जिन्हें न मालूम हो उन्हें जरूर बताएं जिसे सभी लोग सही से आसानी से वजू करना सीख जाएं।
5 thoughts on “Wazu Ka Tarika Step By Step । वजू का आसान तरीका जानें”
Comments are closed.