Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Hindi । नए कपड़े पहनने की दुआ हिंदी में

आज यहां पर आप एक बहुत ही रहमत व बा बरकत दुआ यानी कि Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Hindi के साथ अरबी और इंग्लिश में भी जानेंगे।

यहां पर नए कपड़े पहनने की दुआ बहुत साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया गया है जिसे आप आसानी से पढ़ कर अपने जेहन में भी बसा लेंगे।

आपको फिर इसके बाद कहीं और नए कपड़े पहनने की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी इसीलिए आप यहां ध्यान से पढ़ें और जेहन में बसा कर अमल में लाएं।

Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Hindi

अलहम्दु लिल्लाहिल लजी कसानी माओवारी बिही औरती व अत जम्मलू बिही फी हयाती

Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Hindi
Naya Kapda Pahnane Ki Dua

Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Arabic

الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي كَسَانِي مَا أُوَارِي بِهِ عَوْرَتِي وَأَتَجَمَّلُ بِهِ فِي حَيَاتِي

Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Arabic

Naya Kapda Pahnane Ki Dua In English

Alhamdu Lillahil Lazi Kasaani Maaowaari Bihee Aurati Wa Ata Jammalu Bihee Fi Hayaati

Naya Kapda Pahnane Ki Dua Ka Tarjuma

सब तारिफे उस अल्लाह के लिए है जिसने मुझको कपड़ा पहनाया जिसे मैं अपनी शर्मगाह को छुपाता हूं और अपनी जिंदगी में इससे खूबसूरती हासील करता हूं।

नए कपड़े पहनने का तरीका

  • कपड़ा सीधी तरफ़ से पहनना चाहिए यह हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की सुन्नत है।
  • नबी ए अकरम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का यही तरीका था।
  • हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम जब कमीज या कुर्ता पहनते तो दाहिने हाथ में पहले डालतें।
  • इसी तरह जब‌ सलवार या पजामा पहनते तो पहले दाहिने पैर में डालतें।
  • फिर बाएं पैर में डालें और कमीज या सलवार बाएं तरफ से उतारना शुरू करें।
  • कपड़ा पहनने से पहले झाड़ना भी हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का सुन्नत है।
  • सलवार पैंट या तहबंद यानी लुंगी को टखनों के उपर ही रखना चाहिए।
  • क्योंकि हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने भी ऐसा ही किया है।

अंतिम लफ्ज़

मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी इस बा बरकत भरी दुआ को अपने जेहन में बसा ही लिए होंगे और हर बार कपड़ा पहनते वक्त इस दुआ को पढ़ेंगे।

हमने यहां नए कपड़े पहनने की दुआ अरबी, हिंदी और इंग्लिश के बहुत ही साफ़ लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप इसे पढ़ और समझ कर अमल में लाएं।

अगर इसे पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट हो तो भी आप हमसे अपने सवाल कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो यानी इस पैग़ाम से कुछ अच्छी इल्म हासिल हुई हो तो जिन्हें ना मालुम हो उन्हें बता कर खूब सवाब हासिल करें।

1 thought on “Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Hindi । नए कपड़े पहनने की दुआ हिंदी में”

Comments are closed.