Nazar Ki Dua In Hindi । नजर की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में

आज़ यहां पर आप एक बहुत ही पाक व ख़ास दुआ यानी कि Nazar Ki Dua In Hindi के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी जानेंगे।

हमने यहां पर नजर की दुआ के साथ साथ नजर उतारने का वजीफा भी बताया है जिसे आप नजर लग जाने पर इसे पढ़ कर सुकून पा सकें।

अगर आप यहां ध्यान से मुकम्मल जानकारी पढ़ लेते हैं तो फिर कहीं पर भी नजर की दुआ और दूर करने का वजीफा नहीं देखनी पड़ेगी।

Nazar Ki Dua In Hindi

अउजुबि कलिमातिल् लाहित ताम्मति मिन सर्रि कुल्ली सयतानीन व हाम्मातिन. व मिन सर्रि कुल्ली ऐनिन लाम्माति.

Nazar Ki Dua In Hindi
Nazar Ki Dua In Hindi

Nazar Ki Dua In Arabic

اَعُوْزُبِکَلِمَاتِ اللّٰهِ التَّامَّاتِ مِنْ شَرٌِ کُلِّ شَيْطٰانٍ وَّهَامَّتٍه. وَمِنْ سَرِّ کُلِّ عيْنٍ لّامَّتِه.

Nazar Ki Dua In English

Aujoobi Kalimaatil lahit Taammati Min Sarri Kulli Saytaanin Wa Hammateen. Wa Min Sarri Kulli Aenin Lammaati

Nazar Ki Dua In English
Nazar Ki Dua In English

Nazar Ki Dua Ka Tarjuma

मैं अल्लाह रब अल आलमीन के पूरे के पूरे कलिमात के साथ पनाह मांगता हूं बुरे चीज़, शैतान, और जहरीले बुरे चीज़ों से हर नुकसान पहुंचाने वाले चीजों से।

बुरी नजर से बचने का वजीफा

  • नज़र बद से बचने का वजीफा जो अहादिस में आया है वो यह है कि।
  • माशाअल्लाह ला कुव्वता इला बिल्लाह इसे कसरत से पढ़ें।
  • ये बुरी नज़र तोड़ने के लिए बहुत ही बेहतरीन और कारगार वजिफा है।
  • नज़र बद से बचने के लिए आप इस दुआ को हमेशा सबो रोज़ कम अज़ कम एक बार तो ज़रूर पढ़ें।
  • ताकी आपके उपर किसी का भी बुरी नजर कभी न लगे जिसे आप हमेशा खुश व सुकुन के साथ रहें।
  • नज़र बद से बचने के लिए सूरह अलम नशरह की तिलावत करें।
  • इसे पढ़ने से अल्लाह तबारक व तआला पढ़ने वाले को सुरक्षा देता है।
  • जिसे आप हमेशा जादु टोना और बुरी नज़र से महफुज रहेंगे इंशाअल्लाह तआला।

Read more…

नजर बद का इलाज

  • हजरते सय्यिदुना हसन रजियल्लाहु तआला अन्हुं ने फ़रमाया कि जिस पर नज़र लगे उस पर इस आयत को पढ़कर दम कर दी जाए।
  • जब किसी बच्चे पर नज़र लग जाए तो उस पर बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़कर तीन तीन बार सूरह नास और सूरह फ़लक पढ़ कर दुआ के साथ दम कर दें।
  • एक हदिस के मुताबिक सूरह इखलास भी सूरह फलक और सूरह नास के साथ पढ़े यह भी एक पावरफुल वजिफा है बुरी नज़र तोड़ने के लिए।
  • एक कौल के मुताबिक अगर नजर का पता चल जाए तो उस व्यक्ति को वजू कराकर उस की वजू की पानी से नजर जिस पे लगी उसे गुस्ल करा दें।
  • इतने में भी राहत नहीं मिलती तो किसी आलिम से ताबिज बनवा कर बच्चे को गल्ले में पहना दें इंशाअल्लाह तआला जल्द ही निजात मिलेगी।
  • अगर आप कुरान पाक पढ़ते हैं तो अच्छा होगा की कुरान पाक की तिलावत करें क्योंकी बेशक कुरान पाक में हर मर्ज के लिए इलाज़ यानी शिफा है सुब्हान-अल्लाह!

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से इस खुबसूरत व बरकत भरी दुआ यानी नजर की दुआ पढ़ कर समझ गए होंगे और नजर लग जाने पर इसे पढ़ेंगे।

हमने यहां पर नज़र दूर करने की दुआ के साथ साथ और भी कई सारे बेहतरीन बातें और तरीके को बताया था जो काफी फायदेमंद रहा होगा।

अगर नजर की दुआ से रिलेटेड या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए जरूर पूछें।