आज यहां पर आप एक बहुत ही रहमत भरी दुआ यानी कि Pani Peene Ki Dua In Hindi अरबी और इंग्लिश के साफ़ और आसान लफ्ज़ों में जानेंगे।
जिसे आप बहुत ही आसानी से पढ़ और समझ कर अपने जेहन में भी बसा लेंगे इसके बाद हमेशा पानी पीने की दुआ सही से पढ़ कर बरकत हासिल करेंगे।
फिर इसके बाद यकीनन आपको कहीं पर भी पानी पीने की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी इसीलिए आप यहां पर ध्यान से पुरा पढ़े और याद भी कर लें।
Pani Peene Ki Dua In Hindi
बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम
Pani Peene Ki Dua In Arabic
بِسْمِاللّٰهِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيْم
Pani Peene Ki Dua In English
Bismillah Hirrahmaan Nirraheem
Pani Peene Ki Dua Ka Tarjuma
अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला है
पानी पीने की सुन्नतें
- बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़ कर सीधे हांथ से पीना।
- पानी को कम से कम तीन सांस में पुरा पानी पीना।
- सांस मुंह के सामने से बर्तन को हटा कर के लेना।
- पानी को घट से नहीं बल्कि चुस चूस कर पीना।
- पानी को न फुंकना कचरा भी हो तो गिरा कर पिना।
- सोना चांदी के बर्तन में पानी कभी भी न पीना।
- आख़िरी की पी कर बचा हुआ पानी कभी न फेंकना।
- पानी जी भर के पीने के बाद अल्हम्दु लिल्लाह कहना।
सुन्नत तरीके से पानी पीने के फायदे
- तीन सांस में पानी पीना प्यास को बुझाता है।
- तीन सांस में पानी पीने से सेहत अच्छा रहता है।
- इस तरह से पानी पीना सेहद के लिए खुशगवार है।
- सुन्नत तरीके से पानी पीने में ज्यादा सैराबी होता है।
- पानी चूस कर पीने से हजम यानी पाचन ठीक होता है।
- चूस कर पानी पीने से बीमारी से भी हिफाज़त होती है।
- सुन्नत तरीके से पानी पीने पर शरीर में तंदुरुस्ती आती है।
पानी पीने की हदीस
तिर्मिजी ने हजरत इब्ने अब्बास रजियल्लाहु तआला अन्हुं से रिवायत है कि:
रसुलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि एक सांस में पानी न पियो जैसे ऊंट पीता है बल्कि दो और तीन सांस में पियो।
तो बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़ लो और जब बर्तन को मुंह से हटा लो तो अल्लाह की हम्द करो।
इब्ने माजा ने इब्ने उमर रजियल्लाहु तआला अन्हुं से रिवायत है कि:
रसुलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया अल्लाह तआला उस बंदे से राजी होता है:
कि जब लुक्मा खाता है तो उस पर अल्लाह की हम्द करता है और पानी पीता है तो उस पर उसकी हम्द करता है।
अंतिम लफ्ज़
मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी पानी पीने की दुआ जान गए होंगे और हमें यकीन है कि इस बरकत भरी दुआ को अपने जेहन में भी बसा लिए होंगे।
हमने यहां पर दुआ के साथ साथ और भी कई अच्छी बातें पानी पीने से जुड़ी बताई जिस पर अमल करके ज्यादा से ज्यादा खूब सवाब पाई जा सकती है।
अगर इसे पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई भी डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।
अगर यह आपको अच्छा लगा हो तो इस दुआ को और भी लोगों के बीच शेयर करके पहुंचाएं जिसे सभी लोग पानी पीने की दुआ पढ़ सकें।
6 thoughts on “Pani Peene Ki Dua In Hindi । पानी पीने की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में”
Comments are closed.