Surah Ikhlas In Hindi । सूरह इखलास हिंदी में

आज यहां पर आप कुरान ए पाक की एक बहुत ही ख़ास सूरह यानी सूरह इखलास को पढ़ेंगे यहां पर Surah Ikhlas In Hindi के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी बताया है।

जिसे आप हर आयत हर हर्फ को अपने पसंदीदा जबान में सही से और आसानी से पढ़ कर इसकी फवाएद हासिल कर सकें क्यूंकि यह बहुत ही पॉवरफुल सूरह है।

इसीलिए आप यहां पर ध्यान से पढ़ें और हो सके तो याद भी कर लें यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा जिसकी फ़ज़ीलत आप ज़िंदगी में हर रोज हासिल कर सकते हैं।

Surah Ikhlas In Hindi

  • बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम
  • कुल हु वल्लाहु अहद
  • अल्लाहुस्समद
  • लम य लिद वलम यूलद
  • व लमय कुल्लहु कुफुवन अहद
Surah Ikhlas In Hindi
Surah Ikhlas In Hindi

Surah Ikhlas In Arabic

  • بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
  • قُلۡ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ
  • ٱللَّهُ ٱلصَّمَدُ
  • لَمۡ يَلِدۡ وَلَمۡ يُولَدۡ
  • وَلَمۡ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدُۢ
Surah Ikhlas In Arabic
Surah Ikhlas In Arabic

Surah Ikhlas In English

  • Bismillah Hireahmaan Nirraheem
  • Qul Hu Walllahu Ahad
  • Allahus-Samad
  • Lam Yaleed Wa Lam Yu Lad
  • Wa Lamya Qullahu Qufuwan Ahad
Surah Ikhlas In English
Surah Ikhlas In English

Surah Ikhlas Ka Tarjuma

  • अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला
  • तुम फरमाओ वह अल्लाह है वह एक है
  • अल्लाह बेनियाज है
  • न उसकी कोई औलाद और न वह किसी से पैदा हुआ है
  • और न उसके जोड़ का कोई

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप सही से और आसानी से सूरह इखलास पढ़ना सीख ही गए होंगे और अब से हर रोज़ कम से कम 3 बार ज़रूर पढ़ा करेंगे।

हमने यहां पर सूरह इखलास तीनों मशहूर जबानों में लिखा जिसे आप अपने पसंद की लैंग्वेज में पढ़ कर याद कर सकें अभी भी कोई डाउट हो तो कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।

ऐ अल्लाह यहां पर हमसे सूरह इखलास पढ़ने में एक आयत एक हर्फ या फिर एक नुक्ते में भी गलती हुई हो तो तू अपने रहमो करम से माफ अता फरमा आमीन!